बिछड जाते हैं जिनके दिल मिले हैं
मुहब्बत के ये ही तो सिलसिले हैं
किया है प्यार पहले से ज़ियादा
बिछड के जब ख़यालों मे मिले हैं
कुरेंदे आओ मिलकर ज़ख्म दिल के
हुआ क्या जो वो पहले से छिले हैं
हुए हैं बेखबर खुद से जो यारों
सुना है बस ख़ुदा उनको मिले हैं
चलों बैठे करें कुछ मीठी बातें
भुला दें आज जो शिक़वे गिले हैं
कहूँगा मौन रहकर बात दिल की
पता मुझको है मेरे लब सिले हैं
No comments:
Post a Comment