Saturday, 30 July 2011

बचपन

  बचपन -१


 मैं अब भी
करता हूँ शरारततें
 मिलकर
 अपने बच्चों के साथ,
 बन जाता हूँ
 पूरा का पूरा बच्चा
 जैसा मैं था कभी
 और
 जीता  हूँ अपना
 बचपन
 भरपूर
 इन दिनों भी 

No comments:

Post a Comment