बचपन -१
मैं अब भी
करता हूँ शरारततें
मिलकर
अपने बच्चों के साथ,
बन जाता हूँ
पूरा का पूरा बच्चा
जैसा मैं था कभी
और
जीता हूँ अपना
बचपन
भरपूर
इन दिनों भी
मैं अब भी
करता हूँ शरारततें
मिलकर
अपने बच्चों के साथ,
बन जाता हूँ
पूरा का पूरा बच्चा
जैसा मैं था कभी
और
जीता हूँ अपना
बचपन
भरपूर
इन दिनों भी
No comments:
Post a Comment