आज हमने फिर से पाई ज़िन्दगी
आज हमने फिर से उनसे बात की
खुल रही थी राज़ की परते जहाँ
था अन्धेरा, रोशनी की बात की
ज़ख़्म जो पावों को पत्थर ने दिए
उनसे फ़ूल और पत्तियों की बात की
हाथ मे जो लोग थे खंजर लिए
हमने उनसे आदमी की बात की
जो खडे थे राह मे तन्हा कहीं
हमने उनसे हमसफ़र की बात की
टूटते चेहरों को फ़िर से जोडने
हमने उनसे ज़िन्दगी की बात की
No comments:
Post a Comment